अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 3 जून के दिन आरसीबी ने इतिहास रच दिया। 17 साल के सूखे को खत्म करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के खिताब पर कब्जा किया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देशभर में आरसीबी फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई। जिसके बाद उन्होंने अपनी टीम की जीत पर जमकर जश्न मनाया। लेकिन, बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ये जश्न मातम के रूप में बदल गया।
आईपीएल 2025 की चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर फैंस जश्न मनाने के लिए पहुंचे। इस दौरान जैसे ही स्टेडियम के मेन गेट पर फैंस की एंट्री होने लगी, तो ठीक इसी वक्त भगदड़ मच गई। जिसके बाद 11 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे। वहीं, 33 से ज्यादा लोग घायल हो गए। अब इस मामले पर भारत के हेड कोच गौतम गंभीर का बयान सामने आया है।
गौतम गंभीर ने एम. चिन्नास्वामी भगदड़ पर अपनी बात रखी है। बता दें कि 6 जून को भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड के लिए रवाना होने जा रही है। इससे ठीक एक दिन पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। ये प्रेस कॉन्फ्रेंस इंग्लैंड दौरे से संबंधित थी।
मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गौतम गंभीर ने बेंगलुरु में हुई घटना को दुखी करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि जीत के बाद रोड शो बिल्कुल नहीं होने चाहिए, क्योंकि जश्न से ज्यादा व्यक्ति की जिंदगी है। मीडिया से बात करते हुए टीम इंडिया के कोच ने कहा कि “मेरा रोड शो पर कतई भरोसा नहीं है। जब मैं खेलता था और हम टी20 वर्ल्ड कप जीते थे तो भी मैं इस शो के पक्ष में नहीं था। लोगों की जिंदगी ज्यादा जरूरी हैं। बेंगलुरु में जो हुआ वो दर्दनाक है।”
इसके अलावा गौतम गंभीर ने इंग्लैंड दौरे पर बात की। उन्होंने कहा कि हमारे पास अच्छे क्वालिटी गेंदबाज हैं। इससे पहले टीम इंडिया ने चैंपियन ट्रॉफी में टीम इंडिया ने उनके बिना अच्छा प्रदर्शन किया था। इस सीरीज में भी ये दोहराना होगा। इसके आगे गंभीर ने कहा कि इंग्लैंड दौरे में युवा खिलाड़ियों के पास अच्छा करने का मौका है।