BREAKING

Blog

तमिल आवाज दबा नहीं पाएंगे पीएम मोदी, फिल्म बैन को लेकर राहुल गांधी ने कहा

नई दिल्ली । राहुल गांधी ने तमिल फिल्म ‘जन नायकन’ पर केंद्र की कथित रोक को तमिल संस्कृति पर हमला बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर तमिल आवाज दबाने का आरोप लगाया है। यह विवाद फिल्म के राजनीतिक विषय और सरकार की आपत्तियों को लेकर सेंसरशिप एवं कलात्मक स्वतंत्रता पर एक बड़ी बहस छेड़ रहा है।

केंद्र सरकार द्वारा तमिल फिल्म जन नायकन पर रोक लगाने की कथित कार्रवाई को लेकर राजनीतिक बवाल मच गया है। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय पर तमिल संस्कृति पर हमला करने का आरोप लगाया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चेतावनी दी है कि तमिल जनता की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। मंगलवार को इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए गांधी ने X पर सरकार को सीधी चुनौती दी। उन्होंने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा ‘जना नायकन’ पर रोक लगाना तमिल संस्कृति पर हमला है। श्री मोदी, आप तमिल जनता की आवाज को दबाने में कभी सफल नहीं होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts