सारंगढ़-बिलाईगढ़, । सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, थाना सरिया पुलिस ने गांजा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है।सरिया पुलिस ने मोटर सायकल से 10 किलो 565 ग्राम अवैध गांजा परिवहन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजा और परिवहन में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल की कुल कीमत लगभग ₹2 लाख आंकी गई है।थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में सरिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति काले रंग की मोटर सायकल (क्रमांक UP 70 CW 9951) से ओडिशा से गांजा लेकर सरिया की तरफ आ रहा है। पुलिस टीम ने सामुदायिक भवन के पास मेन रोड पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा।तलाशी लेने पर, आरोपी ने सब्जी कैरेट में टमाटर के नीचे गांजा छिपाकर रखा था। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम काशी गौतम (उम्र 24 वर्ष), निवासी बबुवापुर, जिला प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) बताया और स्वीकार किया कि वह यह गांजा सोनपुर, ओडिशा से खरीदकर प्रयागराज ले जा रहा था।सरिया पुलिस ने आरोपी काशी गौतम के कब्जे से ₹1,00,000 कीमत का 10 किलो 565 ग्राम गांजा और ₹1,00,000 कीमत की मोटर सायकल जब्त की है। आरोपी के खिलाफ थाना सरिया में अपराध क्रमांक 234/2025, धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस की बड़ी सफलता; 2 लाख का गांजा और बाइक जप्त, तस्कर गिरफ्तार
- Comments
- Facebook Comments
- Disqus Comments









