रायपुर। महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय में शुक्रवार से वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष अजय तिवारी एवं प्राचार्य डॉक्टर देवाशीष मुखर्जी ने खेलों की औपचारिक घोषणा और फीता काटकर खेलों की शुरुआत की । बरखा सिक्का बीए सेकंड ईयर ने प्रथम आकर प्रतियोगिता जीत ली वहीं दूसरे स्थान पर रश्मि महतो पीजीडीसीए रही, तीसरा स्थान गुंजा राजपूत को मिला।
फिल्मी गाने में लगाई दौड व जीती रेस
जबकि छात्र वर्ग में प्रथम स्थान आदर्श सिंह बीकॉम प्रथम वर्ष में हासिल किया। दूसरे स्थान पर के अभिजीत बीसीए द्वितीय वर्ष रहे, तीसरा स्थान मनीष साहू को प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता के दूसरे चरण में शतरंज के अंतर्गत छात्रा वर्ग में बीकॉम द्वितीय वर्ष की दीवानी राव प्रथम स्थान पाकर प्रतियोगिता की विजेता बनी जबकि उपविजेता का स्थान प्रियांशी रघुवंशी को मिला। इन सभी आयोजनों में प्रमुख भूमिका कॉलेज के खेल अधिकारी विजय शर्मा, डॉ श्वेता शर्मा, प्रोफेसर सोमा गोस्वामी, प्रोफेसर राहुल तिवारी, डॉ. श्वेता महाकालकर, डॉ लक्ष्मीकांत साहू, डॉ राकेश चंद्राकर एवं डॉ. जया की विशेष भागीदारी रही। फिल्मी गाने में लगाई दौड व जीती रेस