पुष्पा, छावा और सिकंदर जैसी जबरदस्त फिल्मों में नजर आ चुकी रश्मिका मंदाना अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। वह एक फीमेल ओरिएंटेड फिल्म में नजर आएंगी। फिल्म का नाम मायसा है जिसकी शूटिंग की शुरुआत जल्दी होने वाली है। आज फिल्म का लांचिंग इवेंट था, जहां वह पूजा समारोह के साथ फिल्म के औपचारिक शुरुआत करते हुए नजर आई है। दर्शक बेसब्री से रश्मिका मंदाना की एक्शन भरी अपकमिंग फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
रश्मिका मंदाना अब अपने नए प्रोजेक्ट मायसा में पूरी तरह एक्शन मूड में नजर आने वाली है। ये एक जबरदस्त फीमेल लीड एक्शन फिल्म है, जिसका नाम और पहला पोस्टर आते ही लोगों की नजरों में आ गया है। इस फिल्म को अनफार्मूला फिल्म्स बना रहा है और इसे बड़े लेवल पर पूरे भारत में रिलीज किया जाएगा, वो भी अच्छे-खासे बजट के साथ।
यह फिल्म आज पारंपरिक पूजा के साथ लॉन्च हुई, जो काफी खास तरीके से रखी गई थी। इस मौके पर फिल्म की टीम मौजूद रही। लॉन्च इवेंट में निर्माता सुरेश बाबू गरु और निर्देशक हनु राघवपुडी भी शामिल हुए। फिल्म की शूटिंग कल से हैदराबाद में शुरू होगी, जिसमें रश्मिका मंदाना पहले ही दिन से शामिल होंगी।
फिल्म ‘मायसा’ को एक इमोशनल एक्शन फिल्म बताया गया है, जिसकी कहानी गोंड जनजाति की सांस्कृतिक और सुंदर दुनिया पर आधारित है। रश्मिका इसमें एक दमदार और अलग तरह का किरदार निभा रही हैं। वो एक गोंड महिला बनी हैं, जो बेहद मजबूत और भावुक है — ऐसा किरदार उन्होंने पहले कभी नहीं किया।
‘मायसा’ को अनफॉर्मूला फिल्म्स प्रोड्यूस कर रही है और इसे रविंद्र पुल्ले ने लिखा और डायरेक्ट किया है। सिनेमैटोग्राफी श्रेयास पी कृष्णा करेंगे, जो सूर्या की फिल्म ‘रेट्रो’ के लिए जाने जाते हैं। फिल्म के एक्शन सीन इंटरनेशनल स्टंट डायरेक्टर एंडी लॉन्ग ने डिजाइन किए हैं, जिन्होंने हाल ही में ‘कल्कि 2898 एडी’ पर काम किया था। अनफॉर्मूला फिल्म्स आने वाले दिनों में और भी बड़े अनाउंसमेंट करने वाली है, जिसकी शुरुआत म्यूज़िक डायरेक्टर के नाम के खुलासे से होगी। ‘मायसा’ एक दमदार फिल्म बनने जा रही है, जिसमें खास सांस्कृतिक माहौल और गहरी भावनात्मक कहानी देखने को मिलेगी।