BREAKING

बड़ी खबर

भाजपा के संपर्क में थे शरद पवार के करीबी पोते रोहित पवार, मंत्री के दावे से हलचल

मुंबई. महाराष्ट्र में भाजपा की ओर से बड़ा दावा किया गया है। पार्टी के नेता और मंत्री नितेश राणे ने दावा किया है कि शरद पवार की पार्टी एनसीपी-एसपी के विधायक रोहित पवार भाजपा नेताओं के संपर्क में थे। उनका यह दावा मायने रखता है क्योंकि रोहित पवार को शरद पवार का करीबी माना जाता है। वह रिश्ते में उनके पोते हैं और अजित पवार के मुकाबले उन्हें प्रोजेक्ट किया जाता रहा है। ऐसे में यदि वह भाजपा के संपर्क में थे तो यह बड़ा दावा है। बहरहाल, विपक्षी दल के विधायक ने इस दावे को खारिज किया है। नितेश राणे ने दावा किया कि भले ही रोहित पवार एनसीपी-एसपी के नेता हैं, लेकिन उनका दिल भाजपा के ही साथ है।

शरद पवार के पोते और अहिल्यानगर के कर्जत-जामखेड से विधायक रोहित पवार ने राणे के दावे को खारिज करते हुए कहा कि ‘जो खुद कीचड़ में फंसा हो’, उसे दूसरों पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। राणे ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया, ‘…(पवार को) 2019 में भाजपा में शामिल होना था। अगर हम यह बताना शुरू कर दें कि वह किन भाजपा नेताओं के संपर्क में थे, तो उनके पास अपना चेहरा छिपाने की जगह नहीं होगी। हालांकि, वह शारीरिक रूप से एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार के साथ हैं, लेकिन उनका दिल भाजपा के साथ है।’

इसके जवाब में रोहित पवार ने कहा कि वह मीडिया को याद दिलाना चाहते हैं कि पहले कांग्रेस पार्टी में रहे राणे ने कैसे प्रतिक्रिया दी थी, जब उनसे पार्टी बदलने के बारे में पूछा गया था। राकांपा (एसपी) नेता ने कहा, ‘जिस तरह वह कपड़े बदलते हैं, उसी तरह वह पार्टियां बदलते हैं। जब उनसे यह सवाल किया गया तो सभी ने देखा था कि वह कितने आक्रोशित हुए थे। वह खुद कीचड़ में फंसे हैं और उन्हें दूसरों के बारे में टिप्पणी करने से बचना चाहिए।’

नितेश राणे अपने बयानों के चलते रहे हैं चर्चा में

बता दें कि नितेश राणे पिछले कुछ समय से बहुत चर्चित रहे हैं। वह खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर प्रोजेक्ट करने की कोशिश करते रहे हैं। इसके अलावा पिछले दिनों मराठी बनाम हिंदी वाले विवाद में उन्होंने राज और उद्धव ठाकरे को चैलेंज दिया था कि यदि उनकी हिम्मत है तो उर्दू बाजार जैसे मुस्लिम बहुल इलाकों में जाकर मराठी बोलने के लिए लोगों को पीटकर दिखाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts