BREAKING

खेलबड़ी खबर

मैनचेस्टर में पाकिस्तानी कप्तान का रिकॉर्ड तोड़ेंगे शुभमन गिल, ऐसा करने वाले…

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। लॉर्ड्स में भारतीय टीम को मिली हार के बाद एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में 2-1 से पिछड़ गई है। वहीं अब भारतीय टीम की नजरें मैनचेस्टर के मुकाबले पर होगी। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।

मैनचेस्टर में गिल 25 रन बनाते ही इंग्लैंड के किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज बन जाएंगे। वो इस रिकॉर्ड से महज 25 रन दूर हैं। यह रिकॉर्ड अभी पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ के नाम हैं। जिन्होंने 2006 के दौरे पर चार टेस्ट मैचों में 90.14 की औसत से 631 रन बनाए थे, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 202 रन था। वहीं गिल के नाम अभी तक तीन मैचों में 607 रन बनाए हैं।

मैनचेस्टर में होगी गिल से बहुत उम्मीदें

मैनचेस्टर में सभी की नजरें शुभमन गिल पर टिकी होगी। गिल ने लीड्स और बर्मिंघम में खेले गए पहले दो मैचों में तीन शतक जड़कर रनों का अंबार लगा दिया था। हालांकि, लॉर्ड्स में उनके बल्ले से रन नहीं निकला। लॉर्ड्स टेस्ट में गिल केवल 22 रन ही बना सके। वह इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान भी बन गए हैं। गिल ने पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़कर यह उपलब्धि हासिल की।

इंग्लैंड में एशियाई बल्लेबाज द्वारा एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन

बल्लेबाज़ का नामरनमैचों की संख्यावर्ष
मोहम्मद यूसुफ (पाकिस्तान)63142006
शुभमन गिल (भारत)60732025
राहुल द्रविड़ (भारत)60242002
विराट कोहली (भारत)59352018
सुनील गावस्कर (भारत)54241979
सलीम मलिक (पाकिस्तान)48851992

शुभमन गिल ने अब तक इस सीरीज के तीन मैचों में 101.16 की औसत से 607 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 269 रन रहा है। यह पारी उन्होंने बर्मिंघम में खेली थी। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी। अब चौथे टेस्ट में भारत के लिए करो या मरो का मुकालबा होगा। अगर टीम जीतती है तो सीरीज में बनी रहेगी नहीं तो भारतीय टीम को एक और सीरीज के हार का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में गिल के उपर बड़ी जिम्मेदारी होगी कि वो इस मुकाबले में किस तरह से उतरते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts