छत्तीसगढ़ में इन दिनों कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है, जिसका असर इंसानो के साथ फसलों पर भी पड़ रहा है, जशपुर में बर्फ जमने से करीब पांच हजार एकड़ में लगी टाऊ(कुट्टू) की फसल बर्बाद हो गई है। टाऊ की खेती ने पठारी इलाके के कई किसानों के जीवन में समृद्धि लाने वाली खेती कहा जाता है। पाले की परत जमने से दाने खराब हो गए हैं। बीते कुछ दिनों से रोजाना खड़ी फसल के ऊपर सुबह के वक्त बर्फ की परत जम रही है। किसानों के मुताबिक इस साल करीब 35 करोड़ रुपए की टाऊ की फसल जिले के पठारी इलाके से निकलने को तैयार थी।
लेकिन बर्फ की वजह से फसल बर्बाद हो गए,
बता दे की छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से में कड़ाके की ठंड पड़ रही। मंगलवार को बलरामपुर सबसे ठंडा रहा, यहां न्यूनतम तापमान 3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हालांकि अगले तीन दिन ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। नमी युक्त हवा आने के कारण न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री तक बढ़ सकता है। वहीं अगले दो दिन बस्तर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।