स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन छत्तीसगढ़ द्वारा वर्तमान में पत्रकारों तथा पत्रकारिता से संबंधित विषयों पर महत्वपूर्ण व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में देश के कर्मचारी वर्ग को प्रभावित करने वाले 4 श्रम संहिताओ और नए डाटा प्रोटेक्शन एक्ट पर भी चर्चा होगी। इसी दिन यूनियन का राज्य सम्मेलन भी दिनांक 06 दिसंबर, शनिवार को शाम के सत्र में होगा।

विमतारा, शांति नगर रायपुर में प्रातः 9 बजे से व्याख्यानमाला आयोजित है, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के चर्चित नामी पत्रकार अतिथि वक्ता रहेंगे।

जो पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिये उपयोगी होगा, इसलिए आपसे आग्रह है कि अपने महाविद्यालय/ विश्व विद्यालय में अध्ययनरतं कुछ विद्यार्थियों को संगोष्ठी में शामिल होने के लिये प्रोत्साहित करें।
आशा है आपका सार्थक सहयोग प्राप्त होगा।









