BREAKING

खेल जगतबड़ी खबर

स्टीव स्मिथ का शतक, तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर बनाई 134 रनों की बढ़त

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की एशेज सीरीज के पांचवें मुकाबले के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। तीसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 518 रन बनाकर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के पास अब कुल बढ़त 134 रनों की हो गई है। दिन का खेल खत्म होने तक स्टीव स्मिथ 129 और ब्यू वेबस्टर 42 रन बनाकर खेल रहे हैं।

सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड ने शतकीय पारी खेली। वहीं ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस सीरीज में पहला शतक लगाया। वो इस सीरीज में खराब फॉर्म से जुझ रहे थे। हालांकि, उन्होंने यह शतक बनाकर राहत की सांस ली और यह उनके करियर का 37वां टेस्ट शतक है। वहीं एशेज के इतिहास में स्टीव स्मिथ का यह 13वां शतक है। एशेज में शतक बनाने के मामले में स्मिथ से आगे डॉन ब्रैडमैन हैं जिनके नाम 19 शतक हैं। एशेज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी स्टीव स्मिथ डॉन ब्रैडमैन (5028) के बाद दूसरे नंबर पर हैं।

स्टीव स्मिथ की नाबाद 129 रनों की पारी

स्मिथ 205 गेंद पर 15 चौकों और 1 छक्के की मदद से 129 रन बनाकर नाबाद हैं। स्मिथ की पारी ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद अहम रही है। टीम को बढ़त दिलाने में इस पारी का बड़ा योगदान रहा है। उनके साथ ब्यू वेबस्टर 58 गेंद पर 4 चौकों की मदद से 42 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए अब तक 81 रन की साझेदारी हो चुकी है।

ट्रेविस हेड की भी शतकीय पारी

इससे पहले ट्रेविस हेड ने भी सीरीज का अपना तीसरा शतक लगाया। हेड ने 166 गेंद पर 24 चौकों और 1 छक्के की मदद से 163 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट पर 518 रन बनाकर 134 रन की मजबूत बढ़त ले चुकी है। इंग्लैंड की तरफ से ब्रायडन कार्स ने 3, बेन स्टोक्स ने 2, और जोश टंग और जैकब बेथेल ने 1-1 विकेट लिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया से पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहली पारी में इंग्लैंड के जो रूट ने 160 और हैरी ब्रूक ने 84 रनों से पारी खेली। इन दोनों की पारी के बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 384 रन बनाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts