BREAKING

अपराधछत्तीसगढराज्य

24 घंटे के भीतर तीसरे मर्डर से हड़कंप, बदला लेने दोस्त के सिर पर फावड़े से किया वार

रायपुर। राजधानी में पिछले 24 घंटे के भीतर तीन हत्या की वारदात क्षेत्र में दहशत का माहौल है। एक दिन पहले ही दो गुटों में हुए विवाद के बाद डबल मर्डर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। पुलिस इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी कर ही रही थी, तभी रायपुर में एक और मर्डर केस ने पुलिस के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी हैैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात पैसों के विवाद के बाद एक युवक ने अपने ही साथी की फावड़ा मारकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात के बाद आरोपी लाश के पास ही बैठ रहा।

हत्या की ये वारदात पुरानी बस्ती पुलिस थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि विनायक सिटी में मजदूरी करने वाले 40 वर्षीय संतोष और 23 साल का नोहर मानिकपुरी साथ में ही रहते थे। मंगलवार रात दोनों ने खाना खाने के बाद साथ बैठकर शराब का सेवन किया था। इसी दौरान दोनों के बीच पैसों को लेकर बहस हो गया। बहस के दौरान संतोष ने नोहर पर तंज कसते हुए अपने कमाई के कुछ पैसे घर भेज दिया कर कह दिया, ये बात नोहर को नागवार गुजरी। इसके बाद दोनों के बीच गाली-गलौज और हाथापाई शुरू हो गई। इस बीच नोहर ने संतोष का गला दबा दिया और पास ही पड़े फावड़े से सिर पर जानलेवा हमला कर हत्या कर दी।

हमले में संतोष का सिर फट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दोनों के बीच हुए विवाद और मारपीट की घटना को देख जब आस-पास के मजदूर मौके पर पहुंचे, तो नोहर अपने साथी संतोष के शव के पास ही बैठा हुआ था। इसके बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुरानी बस्ती पुलिस की टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में पता चला है कि दोनों साथ में ही रहते थे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts