कोरबा । मानिकपुर चौकी क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना में 45 वर्षीय पेंटर राकेश चौहान ने अपने घर में लोहे के एंगल से साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार रात खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने गया था। शुक्रवार सुबह परिजनों ने जब उसका कमरा खोला तो वह फंदे पर लटका मिला।
स्थानीय भाजपा नेता सरजू द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मानिकपुर चौकी प्रभारी सुदामा पाटले की टीम मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू की। परिजनों के बयान के अनुसार, राकेश की पत्नी 12 साल पहले उसे छोड़कर दूसरी शादी कर चुकी थी। तब से राकेश अकेले अपनी बेटी की परवरिश कर रहा था, जो वर्तमान में कक्षा नौवीं में पढ़ती है।
बताया गया कि राकेश शहर का जाना-पहचाना पेंटर था और वर्षों से इसी पेशे में सक्रिय था। लेकिन आर्थिक हालात कमजोर होने के कारण वह मानसिक तनाव में रहने लगा था। बीमारी के बावजूद इलाज कराने में असमर्थ था।
पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है। यह घटना न केवल आर्थिक संकट की मार झेल रहे लोगों की व्यथा को उजागर करती है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता की जरूरत को भी रेखांकित करती है।