भोपाल। नजीराबाद थाना इलाके में विवाहिता के साथ गांव में ही रहने वाले युवक द्वारा घर में घुसकर दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस के अनुसार इलाके में रहने वाली 30 वर्षीय विवाहिता ने बताया की वह गृहणी है, और उसके बच्चे भी है। उसका पति ठेकेदारी का काम करता है, उसे काम के चलते कभी-कभी शहर से बाहर भी जाना पड़ता है। बीती 3 अक्टूबर को भी पति के सिलसिले में शहर से बाहर गया हुआ था, और वह बच्चों के साथ घर पर अकेली थी। आरोप है कि रात करीब ढाई बजे गांव में रहने वाला वीरेंद्र नामक युवक उसके घर में घुस आया और डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में आरोपी ने उसे घटना के बारे में किसी को न बताने की धमकी देकर भाग गया। अगले दिन पति के वापस आने पर महिला ने आरोपी की सारी करतूत उसे बता दी। पति उसे लेकर थाने पहुंचा, जहां पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी वीरेंद्र के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।
पति गया था बाहर, परिचित ने पत्नि को बना डाला हवस का शिकार
- Comments
- Facebook Comments
- Disqus Comments