रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमेन मोहम्मद इमरान ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया की, हज कमेटी ऑफ़ इंडिया मुंबई के सर्कुलर नंबर-6 से प्राप्त सूचना अनुसार हज 2026 के लिए ऑनलाइन हज आवेदन करने की अंतिम तिथि 31/07/2025 को आगे बढ़ाया जाकर अब 07/08/2025 रात्रि 11:59 बजे तक निर्धारित किया गया है।

इसके पश्चात अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई जावेगी। उन्होंने कहा की, अंतिम तिथि के पश्चात जल्द ही कुर्राह की कार्यवाही हज समिति ऑफ़ इंडिया द्वारा पूर्ण की जाएगी, कुर्राह में चयनित होने वाले हज आवेदकों द्वारा यात्रा की पहली क़िस्त राशि 1,52,300/- प्रति आवेदक दिनांक 20 अगस्त 2025 तक जमा कराई जावेगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी रायपुर के दूरभाष क्रमांक 0771-4266646 पर संपर्क किया जा सकता है।