रायपुर। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार की दोपहर को मध्यप्रदेश के मुरैना में कथा संपन्न होने के बाद विमान के द्वारा राजधानी रायपुर की पावनधरा विवेकानंद टर्मिनल पर उतरे। जहां उपस्थित लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। माना विमानतल के बाहर पत्रकारों से चर्चा करते हुए पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि पहली बार जब वे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आए थे और गुढिय़ारी के हनुमान मंदिर में हनुमंत जी महाराज से आर्शीवाद प्राप्त किया था तब से हनुमान जी महाराज की कृपा उन पर सदैव बरस रहा है इसलिए वे छत्तीसगढ़ के भाजा है।
पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कहा कि अगर भगवान राम और हनुमान के भक्तों को छेड़ोंगे तो हम छोड़ेंगे नहीं, सत्य अगर स्वीकार कर लो तो ही अच्छा है। नक्सलवाद छत्तीसगढ़ के लिए एक काला धब्बा था और यह धब्बा मिट रहा है यह बहुत अच्छी बात है। आने वाले कलांतर में 7 से 16 नवंबर तक भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए वे दिल्ली से वृदांवन तक 19 प्रदेशों की पदयात्रा पर निकलने वाले है।
उन्होंने कहा कि भगवान राम पर टिप्पणी करने वाले अब चूप क्यों है, आज जिन्होंने पोस्टर जलाए उनके खिलाफ आवाज क्यों नहीं उठ रही है। हम उनसे कहना चाहते है कि वे भगवान राम को अपना ले नहीं तो हिन्दू समाज उनको छोडऩे वाला नहीं है। बिलासपुर में शिवलिंग के साथ छेड़छाड़ किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें कुछ पता नहीं है अगर वे कथा के बीच में वे लोग आते है तो वे उनसे पूछताछ कर वे कथा में इसका जवाब जरुर देंगे। जो भी धर्म के खिलाफ बोलेगा उन्हें वे छोडऩे वाले नहीं है इसलिए वे हिन्दुओं को जगा रहे है।