रायपुर। सदर बाजार के जैन मंदिर के पीछे महावीर भवन के बाजू स्थित शिवाजी ज्वेलर्स के राहुल गोयल का अज्ञात लूटेरों ने कुछ वस्तु सुधरवाने के बहाने दुकान में प्रवेश किया और व्यापारी का हाथ पैर बांधकर कर दिनदहाड़े 86 किलो चांदी के जेवर लूट कर ले गए। यहां से चंद कदम की दूरी पर पर कोतवाली और गोलाबाजार थाना है, जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को हुई वे आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
घटना के तरीके को देखते हुए पुलिस का कहना है कि यह किसी बाहरी गिरोह का हाथ हो सकता है। इसमें शिवाजी ज्वेलर्स के किसी पुराने कर्मचारी की भी मिलीभगत हो सकती है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी देख रही है। सदर में दिन दहाड़े हुई वारदात ने दिन में पुलिस पेट्रोलिंग और त्योहारी सीजन में सराफा बाजार की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पूरे इलाके में सिपाही मुखबिर सक्रिय कर दिए गए हैं। जो आरोपियों की तलाश कर रहे हैं।