अपने घर से दूर रहने वाले लोग त्योहारी सीजन में घर आते हैं और अपनों के साथ त्योहार मनाते हैं लेकिन उन्हें दिवाली में हवाई सफर करना महंगा पड़ सकता है क्योंकि अभी से ऑनलाइन वेबसाइट में किराया आसमान पर पहुंच चुका है। त्योहार में हवाई के साथ-साथ बस का सफर करना लोगों को महंगा साबित हो सकता है।
त्योहार के समय बढ़ने वाले लोड को देखते हुए एयरलाइंस कंपनियों की मनमानी भी किराये की तरह आसमान पर पहुंच जाती है। इस सीजन में एयरलाइंस कंपनियां किराये में बढ़ोतरी कर यात्रियों को जमकर महंगाई का झटका देती हैं। कई मार्गों पर हवाई यात्रा की टिकट 15,000 से लेकर 20,000 रुपये तक पहुंच गई है।
शुरू हो गई है टिकट बुकिंग
21 अक्टूबर को दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग घर आते हैं। त्योहारों के समय टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। इसलिए लोग पहले से ही टिकट बुक कराते हैं।
हर एयरलाइंस कंपनियों का ऑनलाइन में अलग-अलग किराया दिखाया जा रहा है। किसी का 15,000 रुपये है तो किसी का 20,000 रुपये तक किराया चल रहा है लेकिन यह किराया लोड बढ़ने पर सीधे बढ़ा दिया जाता है।
दिवाली के मौके पर कई एयरलाइन कंपनियां क्रेडिट कार्ड पर ऑफर भी लेकर आती हैं। फिर भी यात्रियों को इससे खूब ज्यादा राहत नहीं मिल पाती। समय पर और अधिक किराया बढ़ने की झंझट से लोगों ने एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है।
डिमांड के अनुसार होता है कम-ज्यादा
सबसे ज्यादा किराया पुणे से नागपुर और मुंबई से नागपुर, हैदराबाद से नागपुर के लिए चल रहा है। ऑनलाइन में किराया भी ऐसा कि सुबह कुछ और तो शाम को कुछ और नजर आता है। सुबह डिमांड अधिक रही तो किराया बहुत ज्यादा और शाम को डिमांड कम हुई तो वही किराया कुछ कम कर दिया जाता है यानी जैसा लोड रहेगा वैसा एयरलाइंस अपना किराया तय करती हैं।
कोई यात्री पुणे से नागपुर की दूरी 12,000 में भी पूरी करता है तो किसी को इसके लिए 15,000 से 20,000 रुपये भी खर्च करने के लिए भी मजबूर होना पड़ता है। त्योहार के समय सबसे अधिक लोड बेंगलुरु, पुणे, मुंबई से आने वाला रहता है जिसका बहुत अधिक एयरलाइंस कंपनियों जमकर फायदा उठाती हैं।
लूट मचाने में बस वाले भी पीछे नहीं
दिवाली जैसे त्योहार को देखते हुए पुणे सहित अन्य स्थानों से नागपुर आने वाली ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग हो चुकी है। सभी हाउसफुल चल रही हैं। त्योहार के समय तो ट्रेनों की टिकट मिलने का कोई चांस ही नजर नहीं आता। इसके चलते लोगों को बस और विमान की यात्रा करना मजबूरी हो जाती है।
इसी मौके का फायदा एयरलाइंस कंपनियों के साथ-साथ बस वाले भी उठाते हैं। त्योहार के दौरान पुणे से नागपुर का किराया 4,510 से 5,542 रुपये ऊपर पहुंच जाता है जो आम दिनों में 800 से 900 रुपये तक रहता है। बस का ऑनलाइन वेबसाइट में दिवाली के पास 17 अक्टूबर का किराया अभी किसी में 5,542 रुपये तो वहीं 18 अक्टूबर का किराया 5,038 रुपये चल रहा है।