वैभव सूर्यवंशी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 से लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं। इसके पीछे की वजह इस युवा बल्लेबाज का बेहतरीन अंदाज में बल्लेबाज करना है। सूर्यवंशी ने एक बार फिर क्रिकेट इतिहास में अपना नाम लिखवाया है। इस दौरान उन्होंने 34 साल पूराने रिकॉर्ड को टूटते हुए देखा है या यूं कहें कि वो इस बड़े रिकॉर्ड को टूटने के गवाह बने हैं।
वैभव सूर्यवंशी की इस वक्त 14 साल के हैं। अब वो जिस रिकॉर्ड को टूटने के गवाह बने हैं, वो साल रिकॉर्ड 34 साल पहले बना था। दरअसल, 1991 में बना ये रिकॉर्ड अब टूट चुका है। दरअसल, ये विश्व रिकॉर्ड एक यूथ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने को लेकर है। आइए इसे आसान भाषा में समझते हैं।
इस वक्त भारत की तीन टीमें इंग्लैंड के दौरे पर हैं। जिसके भारतीय पुरुष टीम, भारतीय महिला टीम और भारतीय अंडर 19 की टीम शामिल हैं। वैभव सूर्यवंशी अंडर 19 टीम का हिस्सा हैं और इस भारत के लिए इंग्लैंड की धरती पर जमकर रन बना रहे हैं। भारत और इंग्लैंड सीरीज की शुरुआत 5 वनडे सीरीज के मुकाबलों से हुई थी। इस सीरीज को भारत की अंडर 19 टीम ने 3-2 से अपने नाम किया था।
वनडे सीरीज में वैभव सूर्यवंशी ने 143 रन की तूफानी पारी खेली थी। इसके साथ ही उन्होंने सबसे ज्यादा रन भी बनाए थे।वनडे सीरीज के बाद भारत और इंग्लैंड की अंडर 19 टीम के बीच 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मुकाबला बीते 15 जुलाई को ड्रॉ रहा। लेकिन इस मुकाबले में जीतने रन बने उससे करीब 34 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया। वैभव सूर्यवंशी इसी रिकॉर्ड को टूटने के गवाह बने हैं।
भारत और इंग्लैंड की अंडर 19 टीम के बीच पहले यूथ टेस्ट में कुल 15 छक्के लगे हैं। जिसमें दोनों टीमों ने मिलकर कुल 1497 रन बनाए। अब ये नया विश्व रिकॉर्ड बन गया है। इस दौरान भारतीय टीम ने कुल 10 छक्के और 748 रन और इंग्लैंड ने कुल 5 छ्क्के के साथ 709 रन बनाए।
इस टेस्ट में भारत और इंग्लैंड की टीम ने यूथ टेस्ट में 1497 रन बनाकर 34 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले इस प्रकार का रिकॉर्ड साल 1991 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबले के दौरान बना था। उस वक्त दोनों टीमे ने यूथ टेस्ट में कुल 1430 रन बनाए थे। फिलहाल अब ये रिकॉर्ड टूट चुका है।