पहलमाग आंतकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्ते आएदिन खराब हो रहा हैं। जिसका असर निश्चित तौर पर खेल में भी पड़ रहा है। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत ने पाकिस्तान के साथ मुकाबला खेलने से मना कर दिया था। इसके पीछे का कारण देश की प्राथमिकताएं होना है। भारत के लोगों ने इस मुकाबले से पहले जमकर विरोध जताया था। जिसका नतीजा ये रहा कि भारत ने पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेला।
अब बार-बार भारत के द्वारा पाकिस्तान के साथ मैच न खेले जाने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) एक्शन में आ गया है। उसने एक घोषणा करते हुए बड़ा कदम उठा दिया है। उसका मानना है कि WCL में पाकिस्तान के साथ मैच न खेलने के कारण पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती हुई है।
PCB का बड़ा फैसला
टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कथित तौर पर निजी क्रिकेट लीग में देश के नाम का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक ये निर्णय बीते गुरुवार को निदेशक मंडल की मीटिंग के दौरान लिया है। पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के इसके पीछे तर्क है कि भारत के वजह से उसकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच रहा है।
इस बैठक में फैसला लिया गया है कि भविष्य में निजी संगठनों के नाम का इस्तेमाल करने के लिए पीसीबी से स्पष्ट अनुमति लेनी पड़ेगी। अगर कोई भी निजी संस्थान पाकिस्तान के नाम का इस्तेमाल करता है तो फिर उसके उपर कानूनी कार्यवाही की जा सकती है। क्रिकेट आयोजनों के लिए पीसीबी को क्रिकेट आयोजनों के लिए नाम के इस्तेमाल का अधिकार है। बता दें कि पाकिस्तान के नाम का इस्तेमाल केन्या, जिम्बाब्वे और अमेरिका में होने वाली क्रिकेट लीग में प्रयोग किया जाता है।
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि भारतीय खिलाड़ियों के द्वारा WCL के दूसरे संस्करण में दो बार पाकिस्तान के साथ न खेलने पर देश के नाम को ठेस पहुंचती है। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। जिसमें कुल 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर वहां को 9 आतंकी ठिकानों के तबाह कर दिया था। इस घटना के बाद से भारत में पाकिस्तान का जमकर विरोध हो रहा है।