BREAKING

बड़ी खबरबॉलीवुड न्यूज़मनोरंजन

शेफाली जरीवाला की मौत का बनाया मजाक, पायल रोहतगी पर भड़के यूजर्स

शेफाली जरीवाला की मौत का मजाक बनाने की वजह से पायल रोहतगी को सोशल मीडिया यूजर्स के गुस्से का शिकार होना पड़ा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स पायल को घटिया औरत बता रहे हैं, तो वहीं उनके लिए यह कहा जा रहा है कि किसी की मौत का मजाक बनाने से पहले उन्हें शर्म आनी चाहिए। इस समय पायल पति संग्राम सिंह के साथ मतभेद को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई हैं।

सोशल मीडिया रेडिट पर पायल रोहित की और एक पत्रकार के बीच हुई चैट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। पायल से पत्रकार ने संग्राम सिंह के साथ रिश्ते पर चल रही मतभेद को लेकर सवाल पूछ लिया था, जिसके बाद पायल रोहतगी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने न सिर्फ पत्रकार को उल्टा सीधा कहा बल्कि वह शेफाली जरीवाला की मौत का मजाक बनाते हुए भी नजर आई हैं। आइए जानते हैं पायल और पत्रकार के बीच क्या बातचीत हुई?

पायल रोहतगी और पत्रकार के बीच व्हाट्सएप पर हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पत्रकार ने पायल को मैसेज भेजा, हेलो पायल, गुड मॉर्निंग, उम्मीद है तुम ठीक हो। कुछ खबरें चल रही है तुम्हारे और संग्राम के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा। तुम दोनों तलाक की ओर बढ़ रहे हो। क्या इन अफवाहों में कोई सच्चाई है? बस पूछना चाहती थी।

पत्रकार के सवाल पर पायल भड़क उठी, जवाब में पायल रोहतगी ने लिखा, यह जानकर दुख हुआ कि तुम डिप्रेशन में हो। प्लीज दिन में ड्रग्स मत लिया करो… ओवरडोज से मौत हो सकती है, फिर तुम्हारा खुद का अखबार कहेगा एंटी एजिंग दवाइयों से ऐसा हो गया। पायल के इस जवाब पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं। एक यूजर ने तो उन्हें घटिया औरत तक कह दिया। दूसरे यूजर ने लिखा, किसी की मौत का मजाक बनाने से तुम्हे पहले शर्म आनी चाहिए। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि शेफाली जरीवाला की मौत पर टिप्पणी करने के बाद पायल सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं। यूजर्स पायल की हरकत की आलोचना कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts