BREAKING

बड़ी खबरबॉलीवुड न्यूज़मनोरंजन

‘सैयारा’ का हुआ ओटीटी प्रीमियर कंफर्म, जानें कब Netflix पर दस्तक देगी फिल्म, फैंस हुए एक्साइटेड

इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रही ‘सैयारा’ अब सिनेमाघरों से ओटीटी की ओर कदम बढ़ा रही है। यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह रोमांटिक म्यूज़िकल ड्रामा 12 सितंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। लंबे समय से इस फिल्म के डिजिटल प्रीमियर का इंतजार कर रहे फैंस के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है।

‘सैयारा’ ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर इस फिल्म ने न सिर्फ रिकॉर्ड तोड़े बल्कि खुद के लिए नए मानक भी बनाए। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने लगभग 570.11 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं भारत में फिल्म का नेट कलेक्शन 329.52 करोड़ रुपए रहा। लगभग 50 दिनों तक सफलतापूर्वक थिएटर्स में चलने के बाद अब यह ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है।

अहान पांडे का डेब्यू

‘सैयारा’ से अहान पांडे ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अहान पांडे के साथ अनीत पड्डा नजर आईं। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया। यह फिल्म दर्शकों को न सिर्फ अपनी लव स्टोरी बल्कि गहराई से लिखे गए इमोशनल सीक्वेंसेस और म्यूज़िक की वजह से भी दिल को छू गई।

कोरियन फिल्म से प्रेरित कहानी

‘सैयारा’ की कहानी को लेकर भी काफी चर्चाएं रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म 2004 की पॉपुलर कोरियाई फिल्म ‘A Moment to Remember’ से इंस्पायर्ड है। हालांकि मोहित सूरी ने इसे भारतीय दर्शकों के हिसाब से नया टच दिया, जिसमें रोमांस, इमोशन और म्यूज़िक का परफेक्ट कॉम्बिनेशन दिखा।

ओटीटी पर कब और कहां देख पाएंगे?

अब तक जिन्होंने इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देखा, उनके लिए यह एक बेहतरीन मौका है। 12 सितंबर 2025 से ‘सैयारा’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। दर्शक घर बैठे इस रोमांटिक म्यूज़िकल ड्रामा का मज़ा उठा सकेंगे। फिल्म के गाने पहले ही चार्टबस्टर बन चुके हैं। टाइटल ट्रैक ‘सैयारा’ से लेकर बाकी म्यूज़िकल एलबम तक, हर गाने ने सोशल मीडिया और म्यूज़िक प्लेटफॉर्म्स पर धूम मचाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts