BREAKING

आस्था

क्यों थम जाती है सफलता की रफ्तार? वजह हो सकती है घर का वास्तु दोष, खासकर उत्तर-पूर्व दिशा

अक्सर लोग मेहनत करते हैं, स्मार्ट तरीके से काम करते हैं, और फिर भी जिंदगी में वैसी तरक्की नहीं कर पाते जैसी वे चाहते हैं. कई बार इसकी वजह हमारे काम करने के तरीके या सोच में नहीं, बल्कि हमारे आसपास के माहौल में छुपी होती है. खासकर हमारे घर की बनावट और दिशा जो सीधे हमारे मन, सोच और निर्णय लेने की ताकत पर असर डालती है. कैसे आइए जानते हैं

भारत में वास्तु शास्त्र को हजारों सालों से माना जाता रहा है. इसका सीधा रिश्ता सिर्फ घर की सुंदरता या सजावट से नहीं, बल्कि हमारी मानसिक स्थिति और जीवन के फैसलों से भी है. खासतौर पर घर का नॉर्थ-ईस्ट यानी उत्तर-पूर्व दिशा को बहुत ही पवित्र और सकारात्मक दिशा माना गया है. यह दिशा हमारी सोच, समझ और मानसिक ऊर्जा से जुड़ी होती है.

अब सोचिए, अगर इस दिशा में टॉयलेट या किचन बना दिया जाए, तो क्या असर होगा?
-जब उत्तर-पूर्व दिशा में टॉयलेट होता है, तो वहां से निकलने वाली ऊर्जा हमारे दिमाग को प्रभावित करती है. इससे सोचने और समझने की क्षमता कमजोर होने लगती है. आप चाहे जितने भी होशियार हों, आपके लिए सही फैसला लेना मुश्किल हो जाता है. ऐसा इंसान हमेशा किसी न किसी उलझन में फंसा रहता है, चाहे वो रिश्तों की बात हो या करियर की.

-वहीं अगर किचन उत्तर-पूर्व दिशा में बना हो, तो वहां की गर्मी और तेज ऊर्जा, दिमाग की ठंडक को कम कर देती है. इसका असर ये होता है कि व्यक्ति बहुत जल्दी गुस्से में आ जाता है, फोकस नहीं कर पाता और उसका ध्यान बार-बार भटकता है. ऐसे में कोई भी लक्ष्य हासिल करना मुश्किल हो जाता है.

-आपने खुद भी देखा होगा कि कई लोग बहुत टैलेंटेड होते हैं, फिर भी कुछ खास नहीं कर पाते. वहीं कुछ लोग, जिनके पास ज्यादा स्किल नहीं है, फिर भी जिंदगी में काफी आगे निकल जाते हैं. फर्क सिर्फ किस्मत या मेहनत का नहीं, बल्कि उनके आसपास के माहौल और ऊर्जा का भी होता है.

-अगर आपके घर का नॉर्थ-ईस्ट दिशा सही है, खुला है, साफ-सुथरा है, तो यह आपके दिमाग को स्थिर और शांत बनाए रखता है. इससे आप सही फैसले ले पाते हैं और अपने जीवन में आगे बढ़ते हैं.

क्या किया जाए?
अगर आपके घर में उत्तर-पूर्व दिशा में टॉयलेट या किचन है, तो बिना तोड़फोड़ किए भी कुछ उपाय किए जा सकते हैं. जैसे कि उस दिशा को हमेशा साफ रखें, वहां हल्की पीली या सफेद लाइट का इस्तेमाल करें और वहां रोज़ कुछ समय ध्यान लगाएं. कुछ खास वास्तु उपायों से भी सुधार किया जा सकता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts