क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 का प्रोमो रिलीज कर दिया है। शो में स्मृति ईरानी की वापसी के साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि शो में कई पुराने चेहरे वापसी कर सकते हैं। इन नामों में पुलकित सम्राट और मौनी रॉय का नाम भी शामिल है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट और मौनी रॉय भी शो का हिस्सा होंगे।
पुलकित और मौनी होंगे शो का हिस्सा
द फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, मौनी रॉय और पुलकित सम्राट नजर आएंगे। क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 1 में मौनी ने कृष्णातुलसी का किरदार निभाया था। वहीं, पुलकित सम्राट ने लक्ष्य वीरानी का किरदार निभाया था। दावा किया जा रहा है इस सीजन में दोनों एक्टर्स का कैमियो होगा।
प्रसारित होंगे 150 एपिसोड्स
क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट के केवल 150 एपिसोड प्रसारित किए जाएंगे। स्मृति ईरानी शो में तुलसी के किरदार में नजर आएंगी। अमर उपाध्याय शो में मिहीर विरानी का किरदार निभाते नजर आएंगे। हितेन तेजवानी भी इस शो का हिस्सा हो सकते हैं।
29 जुलाई को होगा प्रीमियर
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 का प्रीमियर 29 जुलाई को होगा। यह शो रोज रात साढ़े 10 बजे प्रसारित होगा। शो के नए प्रोमो पर लोगों ने काफी प्यार लुटाया है। एक यूजर ने लिखा शानदार प्रोमो, यही एक नई जनरेशन को चाहिए। एक दूसरे यूजर ने लिखा- ऐसा लग रहा है कि वक्त 2000 के दौर में वापस चला गया हो।