रायपुर। राजधानी रायपुर के यशवंत अस्पताल में इलाज में लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि यदि अस्पताल प्रबंधन सहयोग करता तो उनकी बेटी की जान बचाई जा सकती थी।

मृतका की मां ने आरोप लगाते हुए कहा कि “40 हजार रुपए जमा करने के बाद भी मरीज को दूसरे अस्पताल रिफर नहीं किया गया। इलाज में देरी की वजह से मेरी बेटी की मौत हो गई।”

वहीं, इस पूरे मामले में जब अस्पताल के डॉक्टर सिद्धार्थ साहू से बातचीत की गई तो उन्होंने भी अपने पक्ष रखे। जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम नेहा छूरा पिता सागर छूरा निवासी राजीव आवास, बासटाल है। 28 वर्षीय नेहा को 01 सितंबर 2025 को कमर दर्द की शिकायत पर यशवंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इसके बाद परिजन अस्पताल परिसर में बिलखते रहे।
फिलहाल परिजनों ने मामले की शिकायत सीएमएचओ से करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।

